रामगंजमंडी/ स्टाकिस्टों का समर्थन नहीं मिलने से धनिया 100 रुपये मंदा बिका

0
458

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरुवार को धनिया की आवक 15000 बोरी की रही। स्टाकिस्टों का समर्थन नहीं मिलने से धनिया 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। कारोबारी सूत्रों के अनुसार धनिये की आवक आज करीब 15000 बोरी के आसपास बनी रही। जिसमे कल का पेंडिंग 2500 बोरी व 12500 बोरी आज का माल था। बाजार शुरुआत में 100 से 125 रु. की मंदी के साथ खुले थे , जो बाद में 50 से 75 रु. ठीक होकर 50 रु. मंदे रहे।

बाद में जाकर भाव 50 से 100 रु. की मंदी के साथ बंद हुए। लेवाली आज शुरूआत में कुछ कमजोर रहकर नीलामी के मध्य में ठीक व बाद में मिलीजुली दिखाई दी । Ncdex में भी धनिया कमोडिटी में मंदी के चलते बाजार आज कुछ कमजोर दिखाई दिए। जिसों के भाव इस प्रकार रहे –

बादामी धनिया 6100/6300 ईगल 6300/6500 बेस्ट ईगल धनिया 6700 /6900 स्कूटर धनिया 7200/7500 ग्रीन रंगदार 8000/13000 मेथी 5600/5800 कलौजी 16500/17500 लहसुन 4800/6200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 6200/6400 सरसो 5800/ 6025 अलसी 6100/6200 तारामीरा 4800/4900 रुपये प्रति क्विंटल। चना 4800/4920 मसूर 5400/5600 उड़द बेस्ट 5000/680गेहू 1770 से 2020 ज्वार 4700/4900 ईसबगोल 8500/9300 रुपये प्रति क्विंटल।