नई दिल्ली। ओप्पो ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Oppo A74 4G को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के 5G वेरियंट (Oppo A74 5G) की भी मार्केट में एंट्री करा दी है। स्मार्टफोन के 4G वेरियंट को कंपनी ने अभी फिलीपींस और कंबोडिया में लॉन्च किया है। वहीं, इसके 5G वेरियंट को अभी थाइलैंड में उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं ओप्पो A74 में क्या कुछ है खास।
ओप्पो A74 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन के 4G और 5G वेरियंट में मोटे बेजल और पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है। 4G वेरियंट में दिया गया 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला है। वहीं, इसके 5G वेरियंट में भी 6.43 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन यह एक LCD पैनल है और इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन के 4G वेरियंट में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है, जबकि इसके 5G वेरियंट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो A74 4G में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन के 5G वेरियंट में भी यही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे, लेकिन इसमें 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड लेंस एक्स्ट्रा दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले ओप्पो A74 4G में स्नैपड्रैगन 662 और 5G में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Color OS 11.1 पर काम करते है। बैटरी की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन फोन के 4G वेरियंट में 33 वॉट और 5G वेरियंट में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। फिलीपींस में 4G वेरियंट की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 18 हजार और थाइलैंड में 5G वेरियंट की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 21 हजार रुपये है।