मुंबई। शेयर बाजार में बढ़त के चलते देश की 10 में से 8 सबसे बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप हफ्तेभर में 1.28 लाख करोड़ रुपए बढ़ा। सबसे आगे IT सेक्टर की कंपनियां रहीं, जिनमें टाटा ग्रुप की TCS के अलावा इंफोसिस शामिल हैं। इस दौरान बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2% चढ़ा, जबकि हफ्तेभर में केवल तीन दिन ही कारोबार हुआ। सोमवार और गुड फ्राइडे के चलते शुक्रवार को बाजार बंद था।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे हैं। हफ्ते में कंपनी की मार्केट वैल्यू 17,401.77 करोड़ रुपए बढ़ा। दूसरे सबसे बड़ी कंपनी TCS का मार्केट कैप 36,158 करोड़ रुपए बढ़ा, जो सबसे ज्यादा है। फिलहाल कंपनी यह 11.71 लाख करोड़ रुपए रहा। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 20,877 करोड़ रुपए बढ़कर 5.90 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
शेयरों में बढ़त का फायदा बैंकों को मिला
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 19,842 करोड़ रुपए बढ़ा। सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI का मार्केट कैप 12 हजार करोड़ रुपए बढ़ा। यह अब 3.30 लाख करोड़ रुपए रुपए हो गया है। बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी का फायदा अन्य बैंकों को भी मिला है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 10,681 करोड़ रुपए और कोटक बैंक कै 6,301 करोड़ रुपए बढ़ा है।
HDFC और HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट
इसी तरह बजाज फाइनेंस के एमकैप में भी 5,236 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई, जो अब 3.17 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं HDFC और HDFC बैंक के शेयरों में लगातार गिरावट के चलते दोनों का एमकैप भी घटा है। HDFC बैंक की मार्केट वैल्यू 3,142 करोड़ रुपए घटकर 8.19 लाख करोड़ रुपए और HDFC की 171 करोड़ रुपए कम होकर 4.56 करोड़ रुपए हो गई है।