कोटा। कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यापारी उद्यमी एवं आमजन की सुविधा के लिए जनहित में 1 अप्रैल को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक पुरुषार्थ भवन रोड नंबर 5 पर विशाल निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन, सचिव मनीष माहेश्वरी ने सभी व्यापारियों, उद्यमियों एवं उनके परिवारजन, स्टॉफ, कर्मचारियों से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगवा कर वे अपना एवं अपने परिवार जनों का जीवन सुरक्षित करें।
क्योंकि पिछले 15 दिनों से शहर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। उसके बचाव के लिए वेक्सीन एवं मास्क लगाना अति आवश्यक है । महासचिव माहेश्वरी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 31 मार्च को अपराह्न 3:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन कैंप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी०एस० तंवर ने बताया कि चार काउंटर वैक्सीनेशन के लिए लगाए जाएंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वैक्सीन के लिए दोनों संस्थाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन लगाने वालों को अलग-अलग समय दिया जाएगा। जिससे वैक्सीन लगाने वालों के समय की बचत एवं सोशल डिस्टेंस की भी पालना हो सकेगी।