कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोटा एवं ब्यावर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को प्रोफेशनल एवेन्यूज फार सीएमए एवं कैरियर ऑपर्च्युनिटीज इन कॉमर्स पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार में मुख्य अतिथि सीएमए बलविंदर सिंह (इमीडियेट पास्ट प्रेसीडेंट-दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) थे। उन्होंने सीएमए कोर्स को आवश्यकता एवं सीएमए बनने के बाद कैरियर को आगे बढ़ाने के अवसरों पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता सीएमए जेके बुद्धिराजा ने कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध कोर्स एवं लागत लेखाकारों की भूमिका एवं कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से पीपीटी के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि सीएमए बनने के साथ बढ़ी कम्पनीज, सरकारी, शिक्षा आदि क्षेत्रों में नौकरी के साथ डायरेक्ट एवं इनडाइरेक्ट प्रैक्टिस आदि में अवसर उपलब्ध हैं ।
प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ हॉनर दी इंस्टीट्यूटट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-नॉर्थन रीजन चेयरमैन-सीएमए हरकेश तारा, वर्धमान गर्ल्स कॉलेज ब्यावर प्रिंसिपल-डॉ. आरसी लढ़ा, जेडीबी कॉमर्स गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. कंचन सक्सेना ने भी अपने विचार रखे तथा कॉमर्स में कैरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम संयोजक सीएमए एसएन मित्तल (चेयरमैन-पीडीकमेटी, कोटा चैप्टर) ने बताया कि कैरियर काउंसिलिंग करना आज के समय की जरूरत है। विद्यार्थी ऐसे कोर्स में दाखिला लें जिसमें कैरियर की अपार संभावनाएं हों ।
मंच संचालन ब्यावर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए रूपेश कोठारी ने किया।कोटा चैप्टर सेक्रेटरी-सीएमए अशोक जैथलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार में सीएमए तपेश माथुर, सीएमए मितेश चोपड़ा, सीएमए आरपी व्यास, सीएमए ज्योति सारदा, विभिन्न कॉलेजों के प्रोफेसर एवं स्टूडेन्ट्स, चैप्टर प्रतिनिधि, एवं सदस्यों सहित करीब 230 ने प्रतिभागिता की।
कोटा चैप्टर चेयरमैन-सीएमए आकाश अग्रवाल एवं ब्यावर चैप्टर चेयरमैन-सीएमए रूपेश कोठारी ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों, फैकल्टी, संस्था प्रधानों एवं सहभागियो का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।