नई दिल्ली। Oppo ने अपने रेनो 5 सीरीज का नया स्मार्टफोन यूक्रेन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यूक्रेन की वेबसाइट पर अब नया Oppo Reno 5 Lite स्मार्टफोन लिस्टेड है। नया हैंडसेट 128 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम में आता है। फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ।
ओप्पो रेनो 5 लाइट स्मार्टफोन में 6.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन से लैस है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो ओप्पो रेनो 5 लाइट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है।
ओप्पो रेनो 5 लाइट को पावर देने के लिए 4310mAh बैटरी दी गई है जो 30वाट VOOC फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 11 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।