नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने युवाओं को सलाह दी है कि वो असामान्य रिटर्न देने का वादा करने वाली योजनाओं के लालच में न फंसें, विशेषकर पोंजी स्कीम।
मथुरा के अमर नाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए सेबी के डीजीएम सूर्यकांत शर्मा ने बताया, “लालच में फंसने के बजाए, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे निवेश करने से पहले सावधानीपूर्वक योजना के नियम और शर्तों को पढ़ें।”
बीएसई और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित ‘इन्वेस्टर एजुकेशन’ नामक क्षेत्रीय संगोष्ठी में उचित निवेश पर ध्यान देने और फ्रॉड से बचने जैसे मुद्दों पर जोर दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की संदर्भ के लिए योजनाओं एवं एजेंटों का विवरण रखने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने किसी भी वित्तीय हानि को टालने के लिए पोंजी स्कीम से दूर रहने की चेतावनी दी।
वहीं इस समारोह के आखिर में आईडीसी प्रबंधक (सेबी) रेखा वर्मा ने निवेशकों को सलाह दी इस्तेमाल न होने वाले धन को अपने पास न रखें बल्कि इसे सेविंक और रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने की आदत विकसित करें।