सीएमए योग्यता UGC-Net में अपीयर होने के लिए PG के समकक्ष मानी जाएगी

0
556

कोटा। अब सीए, सीएस और आईसीडब्ल्यूए क्वालिफिकेशंस पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के बराबर होगी। यूजीसी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की अपील पर यह फैसला लिया।

दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर के चेयरमैन-सीएमए आकाश अग्रवाल ने बताया कि सीएमए योग्यता UGC-Net में अपीयर होने के लिए समकक्ष योग्यता मानी जावेगी।

कोटा चैप्टर प्रोफेशनल डवलपमेन्ट कमेटी चेयरमैन के सीएमए एस.एन.मित्तल ने बताया कि इस सम्बंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (शिक्षा मंत्रालय) भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट को पत्र 15/03/2021 द्वारा सूचित किया है ।