दबंग गर्ल सोनाक्षी वेब सीरीज फॉलेन की शूटिंग के लिए नवलगढ़ में

0
1030

झुंझुनूं। सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज फॉलेन की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ के आसपास के गावों में हो रही है। रविवार को भी इसके कुछ सीन शूट किए गए। इसमें सोनाक्षी एक दबंग महिला पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं। शूटिंग के दौरान भी सोनाक्षी का दबंग अंदाज नजर आया। जहां सोनाक्षी पुलिस की जीप से उतरकर एक ज्वैलरी शोरूम में जाती नजर आईं।

शूटिंग के दौरान सोनाक्षी दुकान के मालिक को पकड़ कर ले जाती दिखाई देती हैं। इससे पहले शनिवार और शुक्रवार को नजदीकी गांव नवलड़ी में शफी मोहम्मद की हवेली में भी सोनाक्षी सिन्हा पर कई दृश्य फिल्माए गए। इस सीरीज में सोनाक्षी इंस्पेक्टर की भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग नवलगढ़, बसावा व झाझड़ में हो रही है

सीरीज का निर्देशन फिल्मकार रीमा कागती कर रही हैं। इस सीरीज को इस साल के शुरू में आना था। लेकिन, कोरोना लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुक गई थी। इसमें गुलशन देवय्या, विजय वर्मा और सोहन शाह भी हैं। दरअसल, ‘फालेन’ एक क्राइम थ्रिलर है जो अमेजन प्राइम की ओरिजनल सीरिज है। सोनाक्षी इस सीरिज से वेब प्लेटफार्म पर डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।