कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा रिजल्ट जारी करने से पहले फाइनल आंसर की जारी कर दी गई। एनटीए द्वारा जारी की गई इस आंसर की में 19 सवालों के जवाबों में परिवर्तन किए गए हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी संशोधित आंसर की में कुल 19 बदलाव किए गए हैं। इसमें 17 बदलाव ऐसे हैं जिन पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स द्वारा आपत्ति की गई थी। वहीं 2 बदलाव अन्य आपत्तियों के चलते किए गए हैं। 19 में से पांच सवाल ऐसे हैं, जिन में बोनस अंक देने का फैसला लिया गया है।
24 फरवरी की 6 आपत्तियां स्वीकार
सुबह की पारी में फिजिक्स में 2 ग्रेविटेशन व अल्टरनेटिंग करन्ट के सवाल, केमिस्ट्री में एक सवाल सॉल्युशन, कॉलिगेटिव प्रोपर्टीज एंड आयोनिक इक्वीलिबीरियम के संयुक्त सवाल के जवाब पर आपत्ति को स्वीकार किया गया है। इसी प्रकार शाम की पारी में कैमिस्ट्री में एक सवाल एटोमिक स्ट्रक्चर एवं मैथ्स में दो सवाल बाइनोमियल और एरिया अंडर कर्व के सवालों के जवाबों पर आपत्ति को स्वीकार किया गया है। मैथ्स के दोनों प्रश्नों में बोनस अंक स्वीकार किए गए।
25 फरवरी को 5 में से 4 आपत्तियां स्वीकार
शाम की पारी में फिजिक्स के पेपर में रोटेशनल मोशन के एक सवाल के जवाब पर आपत्ति व बोनस अंकों की मांग को एनटीए द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इसी प्रकार एटोमिक स्ट्रक्चर, इलेक्ट्रो कैमेस्ट्री व सोलिड स्टेट के सवाल के जवाब पर आपत्ति को स्वीकार किया गया है।
26 फरवरी को 7 आपत्तियां स्वीकार
सुबह की पारी में फिजिक्स में केपिसिटर के एक सवाल पर बोनस अंक की मांग को स्वीकार किया गया है। इसके अलावा एनएलएम व थर्मोडायनेमिक्स के आंसर में बदलाव किया गया है। मैकेनिकल वेव के सवाल की आपत्ति को स्वीकार किया है। इसी प्रकार कैमिस्ट्री में दो सवाल कैमिकल इक्वीलिबीरियम एवं लिक्विड सॉल्युशन के आंसर में बदलाव किया गया है। मैथ्स में एरिया अंडर कर्व टॉपिक के सवाल पर बोनस अंक की मांग को स्वीकार किया गया है।