लोकसभा अध्यक्ष ने किया शहीद हेमराज की प्रतिमा का अनावरण

0
501

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विनोद कला गांव मे पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा का मंगलवार को अनावरण किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मंच पर माला नहीं पहनी। बल्कि बिरला ने शहीद के पिता हरदयाल मीणा को माला पहनाने के बाद उनसे आशीर्वाद लिया। बिरला ने वीरांगना मधुबाला मीना का भी अभिनन्दन किया।

शहीद हेमराज मीना की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार नरेश कुमावत ने कार्यक्रम के दौरान मूर्ति का एक स्मृति चिन्ह वीरांगना मधुबाला को भेंट किया। पूरा समय जहां वे उसको निहारती रहीं। वहीं उनका बेटा ऋषभ उसे छोड़ने को तैयार नहीं था। यह दृश्य देख सबकी आँखे सजल हो रही थी।