रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गुरुवार को नये व पुराने धनिये की मिलाकर 11000 बोरी की आवक रही। स्टाकिस्टों के समर्थन से नया और पुराना धनिया 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचा बोला गया।
कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार नये व पुराने मालो में 200 से 250 रुपये की तेजी के साथ खुले थे। बाद में ओर भी अधिक तेजी देखी गई। तेजी का आलम यह रहा कि बाजार काफी असमान व असमंजस की स्थिति पर दिखाई दिए। कुछ गीले माल तो 6500 से 6800 रुपये तक भी बिक गए।
वहीं बढ़िया बादामी माल ऊपर में 6200 रुपये तथा ईगल माल 6900 रुपये तक बिक गया। आज लेवाली जबरदस्त बनी रही व बाजार में भारी तेजी के माहौल के चलते सारा माल दोपहर बारह बजे लंच के पहले ही बिक गया। ऑल-ऑवर बाजार भी ऊपर में 300 रुपये की तेजी के साथ मजबूती पर बने रहे। धनिया के भाव इस प्रकार रहे-
धनिया नया गीला 5000 से 6000 रुपये, बादामी ड्राई 5750 से 6000 रुपये, ईगल 6200 से 6600 रुपये, स्कूटर 6800 से 7300 रुपये, रंगदार 7700 से 9500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10500 से 13500 रुपये, पुराना चालू 5200 से 5450 रुपये, बादामी 5550 से 5750 रुपये, ईगल 5800 से 6100 रुपये, स्कूटर 6250 से 6450 रुपये प्रति क्विंटल रहा ।