दमदार प्रोसेसर और 128GB वाला Oppo Reno 5K लॉन्च, जानें फीचर्स

0
416

नई दिल्ली। Oppo ने अपनी Reno सीरीज के नए स्मार्टफ़ोन Reno 5K को आज चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 5K क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप और 4,300mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि इससे पहले ओप्पो ने Oppo Reno 5 5G स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था। बताते हैं इस फ़ोन की कीमत और खास फीचर्स के बारे में:

Oppo Reno 5K की कीमत:ओप्पो रेनो 5K की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन चीन में इस फ़ोन की बिक्री 6 मार्च से शुरू हो जाएगी। इस फ़ोन के दो वैरिएंट पेश किए गए हैं जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हैं। इसके साथ ही फ़ोन को तीन अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया गया है जिसमें ग्रीन ब्रीज, मिडनाइट ब्लैक और स्टार्री ड्रीम कलर शामिल हैं। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo Reno 5K के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,899 युआन यानी करीब 32,500 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 युआन यानी करीब 35,900 रुपये हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन: ओप्पो रेनो 5K एंड्रॉइड 11 पर ColorOS 11।1 पर काम करता है। फ़ोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। Reno 5K स्मार्टफोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर मिलता है। कैमरे की बात करें तो फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, ओप्पो रेनो 5K में 32-मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी और 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो के इस फोन का वजह सिर्फ 180 ग्राम है, यानी यह स्लीक डिजाइन वाला होगा। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।