राजस्थान में मंडी शुल्क घटने से मूंग, उड़द के भाव में नरमी

0
775

जयपुर। राजस्थान के बजट बजट में कृषि जिंसों जौ, उड़द और मूंग पर मंडी शुल्क 1.60 प्रतिशत से घटाकर 1 फीसदी किया गया है। कृषक कल्याण शुल्क 1 प्रतिशत से घटाकर 0.50 फीसदी किया गया है। आढ़त 2.25 प्रतिशत से घटाकर 1.75 फीसदी किया गया है। इससे राजस्थान में मूंग और उड़द पर टैक्स का भार 1.50-1.60 रुपये पैसे प्रति किलो यानी 150-160 रुपये प्रति क्विंटल कम हुआ है। आज मंडियों में मूंग और उड़द के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही है।

राजस्थान में मूंग कीमतों में सुस्ती का दौर जारी है। राजस्थान की मंडियो में मूंग की मांग कमजोर रहने का असर कीमतों पर है। राजस्थान में मूंग 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक मंदा रहा। मोगर की मांग में आई गिरावट से मिलों से उठाव बेहद कम रहा। राजस्थान में मूंग की मंडी आवक 7200 क्विंटल रही। उड़द की मांग लगातार कमजोर रहने से केकड़ी और जयपुर मंडी में गिरावट रही। उड़द की खरीद दाल मिलों से भी बेहद कम है।

राजस्थान की मंडियों में आज मोगर की मांग कम होने से स्थानीय मिलों से खरीद में गिरावट रही। मेड़ता और केकड़ी से 3 ट्रकों के ऑर्डर मिले है। मूंग मोगर क्वलिटी 5700 से 6200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। मूंग मीडियम में भी आज 70 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही। राजस्थान की केकड़ी, मेड़ता, श्रीगंगानगर, सीकर, भरतपुर सहित अन्य मंडियों में मीडियम क्वालिटी का मूंग अधिक पहुंचा। तमिलनाडु और गुजरात से मूंग और उड़द की मांग कमजोर रही। उड़द कीमतों में 30 से 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। मौठ कीमतें में भी आज 50 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा रहा।

श्रीगंगानगर मंडी में मूंग की 750 बोरी, मेड़ता मंडी में 2800 बोरी, केकड़ी मंडी में 1550 बोरी, किशनगढ़ मंडी में 800 बोरी, नागौर मंडी में 1700 बोरी आवक रही। नौखा मंडी में मौठ की 2800 बोरी आमद रही। मूंग, मोठ और उड़द की बोरी का वजन 50 किलो रहा।