सेंसेक्स 1,030 अंक उछल कर 50,781 पर बंद, मार्केट कैप 2.59 लाख करोड़ बढ़ा

0
454

मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। BSE सेंसेक्स 1,030 अंकों की बढ़त के साथ 50,781.69 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 50,881.17 को भी छुआ। इससे पहले मंगलवार को इंडेक्स 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,751.41 पर बंद हुआ था।

टाइमिंग बढ़ने के बाद बाजार की रफ्तार बढ़ी
पहले सत्र में 11:40 बजे के बाद करीब 5 घंटे NSE में तकनीकी दिक्कतों की वजह से ट्रेडिंग ठप रहा। इसके बाद एक्सचेंज ने शेयर बाजार को शाम 5 बजे तक खुले रखने का फैसला किया गया। खासबात यह है कि एक्सट्रा टाइमिंग में ही बाजार में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। क्योंकि शाम तीन बजे तक सेंसेक्स 49,975.34 पर कारोबार कर रहा था और यह अगले दो घंटे में 806 अंक चढ़कर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल इक्विटी स्ट्रेटेजी हेड हेमांग जानी ने कहा कि NSE में तकनीकी दिक्कतों के बाद दोबारा जब मार्केट खुला तो सेंसेक्स में हजार अंकों की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी ने 15 हजार का स्तर छुआ। बैंकिंग रैली के चलते बाजार में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। इसे HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों ने लीड किया।

बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी
बाजार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की। नतीजतन, निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,335 अंक यानी करीब 4% की बढ़त के साथ 36,452.30 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 5-5% की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी इंडेक्स भी 274 अंक ऊपर 14,982.00 पर बंद हुआ है। कल इंडेक्स 32.10 अंक ऊपर 14,707.80 पर बंद हुआ था। LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन के मुताबिक सरकार ने सरकारी कारोबार में प्राइवेट बैंकों की पाबंदी हटा ली है, जिससे बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।

NSE में गड़बड़ी पर सेबी ने मांगी रिपोर्ट
शेयर बाजार रेगुलेटर ने NSE से रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट NSE में तकनीकी गड़बड़ी पर मांगी गई है। आज एनएसई सुबह से लाइव अपडेट नहीं कर पाया। सेबी ने एक रिलीज जारी कर कहा है कि एनएसई को यह सलाह दी जाती है कि वह इस मामले में पूरी जानकारी मुहैया कराए। सेबी ने कहा कि NSE ने डिजास्टर रिकवरी साइट पर कारोबार को क्यों नहीं शिफ्ट किया, इसका भी जवाब दे। सेबी ने कहा कि वह लगातार NSE के साथ संपर्क में इस दौरान था। साथ ही उसे कारोबारी समय बढ़ाने को कहा गया। शेयर बाजार में बुधवार को शाम 5 बजे तक कारोबार हुआ। इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सिस्टम में सुबह 11:40 बजे खराबी आ गई थी। लोग जिस कीमत पर शेयर खरीदते हैं, वह कीमत एक्सचेंज पर दिखना बंद हो गई थी। इस वजह से ट्रेडिंग रोक दी गई।