कोटा। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत बैंककर्मी एवं अधिकारियों ने सोमवार को अपनी-अपनी शाखाओं में काले बेज धारण कर सरकार के बैंकों के निजीकरण की घोषणा का विरोध किया। इस दौरान आम ग्राहकों को बैंकों के निजीकरण से होने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया।
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि फोरम के पदाधिकारियों ने विभिन्न शाखाओं में जाकर बेज वितरित किए। जिन्हें बैंक कर्मियों ने उत्साह से धारण किया। सरकार के निर्णय से जहां बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों में तो रोष व्याप्त है, वहीं बैंक ग्राहक भी इस से खुश नहीं हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 15 व 16 मार्च की हड़ताल से पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा की है जिसमे प्रदर्शन, विभिन्न तिथियों पर अलग अलग जिला मुख्यालयों व प्रमुख केंद्रों पर धरना, काली पट्टी तथा मांगों से संबंधित बेज धारण करना शामिल है।