कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स परीक्षा का परिणाम 100% रहा

0
951
उत्तीर्ण छात्रों के साथ डायरेक्टर कोचिंग सीएमए एस.एन.मित्तल सीएमए आकाश अग्रवाल एवं विनोद झालानी।

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोलकता द्वारा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स की जून 2017 में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। कोटा चैप्टर डायरेक्टर कोचिंग सीएमए एस.एन.मित्तल एवं सीएमए विनोद झालानी ने बताया कि फाउंडेशन में सिलेबस 2012 एवं 2016 में 100% छात्र पास हुये।

इंटरमीडिएट सिलेबस 2012 में 13.3% एवं 2016 में 20% छात्र पास हुये। फाइनल में सिलेबस 2012 में 16.67% व 2016 में 33% छात्र पास हुए।। कोटा चैप्टर सेक्रेटरी सीएमए आकाश अग्रवाल ने बताया कि ऑल इंडिया लेवेल पर इंटरमीडिएट का रिजल्ट सिलेबस 2012 में 20.75% व 2016 सिलेबस 2016 में 32.76 रहा।

वही फाइनल में सिलेबस 2012 में 17.3% व सिलेबस 2016 में 25.12% रहा। चैप्टर मैनेजिंग कमेटी ने सभी पास छात्रों को सम्मानित किया। दिसंबर 2017 की होने वाली परीक्षा के लिए हाल ही में पास हुए छात्रों को एडमिशन की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है।