एनर्जी एफिशियंट डिजाइनर फैंस की भारत में नई श्रृंखला लाॅन्च

0
2101

कोटा। भारत में एनर्जी एफिशियंट स्टार रेटेड प्रीमियम डिजाइनर पंखों की अपनी सबसे बड़ी श्रृंखला लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजीज़ ने आज लाॅन्च की। यह उद्योग की पहली एनर्जी एफिशियंट डिज़ाईनर फैन श्रृंखला है, जो स्टैंडर्ड सीलिंग फैन के मुकाबले बिजली में 40 प्रतिशत की बचत करेगी।

कंपनी के मुताबिक दुनिया में घरेलू बिजली का 25 प्रतिशत उपयोग पंखों में होता है, इसलिए ये अन्य उपकरणों, जैसे एसी और गीज़र आदि के मुकाबले बिजली की ज्यादा खपत करते हैं। 3 एवं 5 स्टार रेटिंग की इस एक्सक्लुसिव और सबसे बड़ी ‘एनर्जी एफिशियंट’ सीरीज़ में 10 प्रीमियम डिज़ाईनर फैन हैं।

सिग्नेचर कलेक्शन प्रीमियम श्रेणी को सेवाएं देता है। 2021 में सीलिंग फैन का 15 प्रतिशत राजस्व एनर्जी सेविंग फैंस की श्रृंखला से मिलेगा। एनर्जी एफिशियंट डिज़ाईनर सीरीज़ में प्रस्तुत किए गए सिग्नेचर कलेक्शन के अलावा, लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजीज़ ने श्रृंखला में दो नए फैन – न्यूयार्क चेल्सी और जयपुर ताम्र भी प्रस्तुत किए हैं।
हर फैन का डिज़ाईन और विकास इस प्रकार किया गया है, जिससे यह दुनिया में एफिशियंसी के साथ प्रीमियमनेस, लक्ज़री एवं संपन्न विरासत को प्रतिबिंबित करे।

नई श्रृंखला के लाॅन्च पर कंपनी के सीनियर वीपी, जितेंद्र अग्रवाल ने कहा, ‘‘ऊर्जा के संरक्षण के लिए सरकार के प्रोत्साहन के अनुरूप हमें स्मार्ट, माॅडर्न, एनर्जी-एफिशियंट और वातावरण के लिए मित्रवत डिज़ाईनर एनर्जी एफिशियंट फैंस की अपनी श्रृंखला लाॅन्च की है। नए लाॅन्च किए गए डिज़ाईनर फैंस से भारत में हर रोज 100 मेगावाॅट घंटा बिजली बचाने में मदद मिलेगी और पूरे जीवनकाल में बिजली के खर्च में 100 करोड़ से ज्यादा की संचयी बचत होगी।’