नई दिल्ली। बुधवार को भी बाजार में बढ़त बरकरार रही। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 31,400 जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 9,800 के पार खुला। 9:41 बजे सेंसेक्स 141.81 अंकों की बढ़त के साथ 31,433 पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान निफ्टी में 40.45 की तेजी देखी गई और यह 9,806 पर ट्रेड कर रहा था।
बुधवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, बीएसई पर प्रत्येक पांच में से चार शेयरों में तेजी देखी गई। फोर्टिस हेल्थकेयर, डीएलएफ, बालाजी टेलिफिल्म्स, बीईएमएल, एचपीसीएल, आईओसी, गैति, एरिस लाइफसाइंसेज, पटेल इंटिग्रेटेड, स्नोमन लॉजिस्टिक्स, फ्यूचर कन्ज्यूमर, इंडियन टोनर और इंडो काउंड जैसी कंपनियों के शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़ गए।