पूर्वजों से मिले संस्कारों को आज भी निभा रहा है माहेश्वरी समाजः बिरला

0
569

नाथद्वारा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को नाथद्वारा में माहेश्वरी सेवा सदन संस्था की ओर से बनवाए गए श्रीनाथ भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेवा के संस्कार हमें पूर्वजों से मिले हैं और इन संस्कारों को माहेश्वरी समाज पीढ़ी दर पीढ़ी निभाता चला आ रहा है।

बिरला ने माहेश्वरी समाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज सदैव भगवान शिव की तरह समाज के कल्याण का काम करता रहा है तथा संपूर्ण समाज के अभावों, कठिनाइयों, और मुसीबतों को दूर करने की संस्कृति माहेश्वरी समाज को अपने पूर्वजों से मिली हैं। हमारे पूर्वजों ने सिखाया है कि समाज में त्याग, समर्पण और सेवा का भाव होना चाहिए।

माहेश्वरी समाज के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के संघर्ष में भी माहेश्वरी समाज आगे रहा, वहीं आजादी के बाद देश की प्रगति में माहेश्वरी समाज अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में माहेश्वरी समाज के योगदान पर बिरला में कहा की कोटा में कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्रों के लिए भवनों का निर्माण कर माहेश्वरी सेवा सदन शिक्षा की प्रगति में नए आयाम स्थापित कर रहा है।

भामाशाहों का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बिरला ने समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहे भामाशाहों का सम्मान भी किया। बिरला ने कहा कि हमारा धन समाज की सेवा के काम में आना चाहिए। हम अक्षम वर्ग के कल्याण के लिए यदि कुछ कर सकें तो उससे जो संतोष मिलता है वह और से नहीं मिल सकता। समाज के भामाशाह जरूरतमंदों की सहायता कर मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ कर रहे हैं।

भगवान श्रीनाथजी का लिया आशीर्वाद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने परिवार सहित भगवान श्रीनाथजी की अर्चना भी की। इस दौरान बिरला ने भगवान श्रीनाथजी से देश की खुशहाली व देशवासियों के कल्याण की कामना की। उनकी पत्नी डाॅ. अमिता बिरला व बेटी अंजलि बिरला भी साथ रहे। नाथद्वारा पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाथद्वारा के प्रबुद्धजनों की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया।