नई दिल्ली। ZTE Blade X1 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने 48 मेगापिक्सल का कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। स्ट्रांग बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि अन्य बाजारों में कब लॉन्च किया जाएगा उसकी जानकारी नहीं है। इस फोन की कीमत $384 (लगभग 27,996 रुपये) रखी है।
ZTE Blade X1 स्पेसिफिकेशन
ZTE Blade X1 में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया है, जो एस एलसीडी पैनल है। सामने की तरफ एक पंच होल भी है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60हर्ट्ज है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया है।
इस फोन में अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765 जी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ काम करता है। अगर आपको मेमोरी बढ़ानी तो कंपनी ने इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा दी है, जिसमें 2टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।
ZTE Blade X1 अन्य फीचर्स
इस फोन में 5G सपोर्ट दिया है और यह 4G एलटीई और वीओएलटीई को भी सपोर्ट करेगा। यह फोन ब्लूटूथ 5.0 ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है और इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया है।
ZTE Blade X1 कैमरा
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जिनमें से एक डेप्थ सेंसर और दूसरा मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।