राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा, कीमत 98 रुपए प्रति लीटर के पार

0
501

नई दिल्ली/जयपुर। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 98 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गई है। वहीं डीजल 90 रुपए के करीब पहुंच गया है। कोटा में 92.7 रुपये लीटर और डीजल 84.8 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। वहीं जयपुर में पेट्रोल 93.2 रुपये और डीजल 85.27 रुपये लीटर हो गया। महाराष्ट्र के परभणी में भी पेट्रोल 94.74 रु.लीटर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 92.62 और दिल्ली में 86.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जनवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। उधर, दिल्ली में 26 जनवरी को डीजल 76.23 रु. प्रति लीटर पर पहुंच गया है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 36-36 पैसे तक का इजाफा हुआ है। इसके पहले शनिवार को भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ी थीं।

जनवरी में अब तक पेट्रोल 2.34 और डीजल 2.36 रु.लीटर महंगा हुआ
जनवरी में अब तक 8 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 2.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। वहीं अगर डीजल की बात करें तो इसकी कीमत में इस महीने अक तक 2.10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 7 दिसंबर को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपए और डीजल 73.87 रुपए/लीटर पर बिक रहा था। इसके बाद 29 दिनों तक इनके दाम नहीं बढ़े। 6 जनवरी को इस महीने पहली बार इनके दाम बढ़ाए गए थे।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल (रुपए/लीटर)डीजल (रुपए/लीटर)
दिल्ली86.0576.23
मुंबई92.6283.03
चेन्नई88.6081.47
गंगानगर97.6989.39
जयपुर93.285.27