नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO साल 2021 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह CAMON सीरीज का एक पॉप्युलर कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा। जिनका नाम TECNO CAMON 16 Premier स्मार्टफोन होगा। फोन की लॉन्चिंग 13 जनवरी 2021 को होगी।
Tecno Mobile India की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेटा को कंफर्म किया गया है। कंपनी की तरफ से एक टवीटर पोस्ट जारी किया गया है। इसमें Camon 16 premier स्मार्टफोन के सिंगल फ्रेम में दुनियाभर की सुंदरता को समाया जा सकता है। कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक TECNO Camon 16 Premier स्मार्टफोन में 6.9 इंच का डॉट नॉच LCD पैनल दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। साथ ही इसे 60Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है यह एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरे के साथ पेंटा फ्लैश के साथ पेश किया जा सकता है।
इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड कैमरे, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP डेडिकेट वीडियो सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 48MP और 8MP कैमरा सेंसर के साथ आएगा।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में octacore mediatek G90T चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 8GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही Mali G76 MC4 GPU का सपोर्ट दिया जा सकता है। TECNO Camon 16 premier स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा।