फिर बढे दाम, कोटा में पेट्रोल 91.11 रुपये और डीजल 83.15 रुपये लीटर हुआ

0
479

नई दिल्ली/कोटा। कोविड -19 (Covid-19) के टीके के सफलतापूर्वक रोलआउट का असर वैश्विक बाजार पर दिख रहा है। इस समय दुनिया के प्रसिद्ध ऑयल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत बढ़ रही है। इसी का असर है कि अब घरेलू बाजार (Domestic Market) में भी पेट्रोल-डीजल (Diesel Petrol) के दाम बढ़ने लगे हैं। आज लगातार दूसरे दिन दोनों ईंधनों में आग लगी। इससे पहले 29 दिन तक शांति थी। दिल्ली का भाव देखें तो गुरुवार को भी पेट्रोल प्रति लीटर 23 पैसे बढ़ कर 84.20 रुपये पर चला गया तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोटा में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 91.11रुपये और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 83.15 रुपये प्रति लीटर हो गया।

कच्चे तेल के बाजार में तेजी
कोविड -19 (Covid-19) के टीके (Vaccine) के सफलतापूर्वक रोलआउट का असर वैश्विक बाजार पर दिख रहा है। इस समय दुनिया के प्रसिद्ध ऑयल मार्केट (Oil Market) में कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है। इसलिए कल अमेरिका के ह्यूस्टन में कच्चे तेल में तेजी देखी गई। आज सुबह सिंगापुर में कारोबार की शुरूआत में समय डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के दाम में मामूली नरमी देखी गई। यह 0.20 डॉलर घट कर 50.43 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में तेजी थी। यह 0.70 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 54.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था।

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली84.2074.38
मुंबई90.8381.07
चन्नई86.9679.72
कोलकाता85.6877.97