कोटा में जरूरतमंदों के लिए सर्राफा कारोबारियों ने किया रक्तदान

0
654

कोटा। शहर में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने उद्देश्य से शनिवार को सर्राफा बाजार से जुड़ी हुई विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दो स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें दो सौ चालीस लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया।

श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र, चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य एवं शिविर संयोजक आनंद राठी ने बताया कि दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक चौथमाता सर्राफा बाजार मकबरा थाना एवं न्यू सर्राफा मार्केट परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें प्रत्येक रक्तदाता को उपहार स्वरूप स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।

सचिव विवेक कुमार जैन ने बताया कि लायंस क्लब कोटा साउथ एवं एमबीएस और कोटा ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के सचिव रामचरण सोनी, थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसाई संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी, सचिव राजेंद्र सोनी, सर्राफा यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष महेन्द्र सोनी, सर्राफा मुनीम समिति के अध्यक्ष ओमशंकर नागर, मराठा गलाई सुधराई एसोसिएशन, बंगाली स्वर्ण कला समिति, बंदुकिया लुहार कारीगर सेवा समिति का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा साउथ के पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव किशन गुप्ता, जोन चेयरमैन गिर्राज मित्तल, डॉ संजय मलिक, रामचरण धूत आदि उपस्थित थे।