Snapdragon 888 प्रोसेसर वाला होगा Vivo X60 दुनिया का पहला फोन

0
551

नई दिल्ली। Vivo X60 स्मार्टफोन सीरीज की 29 दिसंबर को चीन में लॉन्चिंग हो सकती है। नेक्स्ड जनरेशन Vivo X सीरीज स्मार्टफोन के टीजर को ऑफिशियली जारी कर दिया गया है। इस ऑल न्यू सीरीज में Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ को लॉन्च किया जा सकता है। इन सभी स्मार्टफोन की डिजाइन Vivo X50 सीरीज की तरह होगी। लेकिन इस्तेमाल में बिल्कुल अलग होंगे, क्योंकि अपकमिंग Vivo X60 सीरीज में लेटेस्ट Snapdragon 888 प्रोसेसर होगा।

लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इतना जरूर दावा किया जा रहा है कि फोन को 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है, जो 60X डिजिटल जूम के साथ आएगा। फोन को 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X60 सीरीज के स्मार्टफोन को 36,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

Vivo X60 सीरीज के स्मार्टफोन में दुनिया का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा रहा है। साथ ही यह बहुत ही पतला स्मार्टफोन होगा, जो यूनीक कैमरे के साथ आएगा। फोन में सेकेंड जनरेशन मैक्रो गिंबल स्टैबिलाइजेशन का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP लेंस के साथ आएगा, जिसका अपर्चर f/1.6 होगा। वही 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 13MP पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। Vivo X60 Pro मॉडल 8MP पेरिस्कोपिक लेंस के साथ आएगा। फोन में 5x ऑप्टिलक जूम और अधिकतम 60x डिजिटल जूम सपोर्ट मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है।

तीन कलर ऑप्शन में आएगा फोन
Vivo X60 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Samsung का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.65 इंच होगा। फोन Vivo के नए OriginOS आउट ऑफ द बॉक्स को सपोर्ट करेगा. फोन में पावरबैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट चार्जर के साथ आएगी। Vivo X60 सीरीज 5G इनेबल्ड होगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन की थिकनेस 7.3mm होगी। फोन में अल्ट्रा स्टेबल माइक्रो हेड कैमरा सेंसर, नाइज विजन 2.0, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। Vivo X60 स्मार्टफोन को ग्रे, व्हाइट, ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।