राजस्थान के 200 में से 52 विधायकों को कोरोना

0
533

जयपुर। कोरोनाकाल के दौरान राजस्थान विधानसभा भी ‘कोरोनासभा’ में तब्दील हो गई है। यानी अब तक कुल 200 में से 52 विधायकों को कोरोना हो चुका है। शुक्रवार को 52वें एमएलए के रूप में कुंभलगढ़ से विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ इस फेहरिस्त में शामिल हुए।

इनसे पहले प्रदेश सरकार के 8 मंत्री सहित 51 विधायक और तीनों केंद्रीय मंत्रियों समेत 11 सांसद भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है- कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर चुनाव प्रचार और दौरे करना। विधायक सुरेंद्रसिंह भी पिछले दिनों राजसमंद सांसद दीया कुमारी के साथ चुनाव प्रचार में थे।

तीनों केंद्रीय मंत्री समेत 11 सांसद भी शामिल
3 केंद्रीय मंत्री: पूर्व केंद्रीय मंत्री : गजेंद्र शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल
8 सांसद : किरोड़ी मीणा, राजेंद्र गहलोत, दीया कुमारी, मनोज राजोरिया, हनुमान बेनीवाल, सीपी जोशी, सुमेधानंद, सुखबीर।
8 मंत्री : परिवहन मंत्री प्रताप सिंह, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, वन मंत्री सुखराम विश्नोई, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्य मंत्री भजनलाल जाटव।

42 विधायक : वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सचिन पायलट, राजकुमार शर्मा, परसराम मोरदिया, ओम प्रकाश हुड़ला, सतीश पूनियां, कालीचरण सराफ, विश्वेंद्रसिंह, रमेश मीणा, रफीक खान, चंद्रभान आक्या, रामलाल जाट, अशोक लाहोटी, अर्जुनलाल जीनगर, हमीरसिंह भायल, पब्बाराम, अनीता भदेल, नारायण बेनीवाल, भंवरलाल शर्मा, दानिश अबरार, अमीन कागजी, हेमाराम चौधरी, राजेंद्र पारीक, रामकेश, हीरा राम बिलाड़ा, बाबूलाल नागर, रामलाल शर्मा चौमूं, जोरा राम सुमेरपुर, जे पी चंदेलिया, नरपतसिंह राजवी, राजपालसिंह शेखावत, मदन दिलावर, इंदिरा मीणा, मीना कंवर शेरगढ़, राकेश पारीक, काका सुंदरलाल, सुरेंद्रसिंह राठौड़ और मनीषा पंवार, पुखराज, राजकुमार गौड़, गुरमीत सिंह।

2 विधायकों का निधन: किरण माहेश्वरी (राजसमंद) व कैलाश त्रिवेदी (सहाड़ा)।
2 मंत्री और 14 विधायक…नहीं संभले तो इनके काेरोना दल में जाने का डर
अल्पसंख्यक मंत्री : सालेह मोहम्मद, क्योंकि जिले में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।
खान मंत्री : प्रमोद जैन भाया भी प्रचार में लगे हैं।
14 विधायक : अमित चाचाण, अशाेक चांदणा, इंद्रराज गुर्जर, हरीश मीणा, रामनिवास गावड़िया, कृष्णा पूनियां, रूपा राम, प्रताप सिंह सिंघवी, निर्मल कुमावत, शाेभारानी कुशवाह, रामस्वरूप लांबा, नरेंद्र सिंह खींचड़, रंजीता काेली और जसकाैर मीणा भी जोरशोर से पंचायत समिति चुनाव प्रचार में शामिल।