मनी लॉन्ड्रिंग केस: विजय माल्या की फ्रांस में 14 करोड़ की प्रॉपर्टी ED ने जब्त की

0
790

नई दिल्ली। भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रांस में उनकी 1.6 मिलियन यूरो (14 करोड़ रुपए) की संपत्ति जब्त कर ली है।बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की है। माल्या फिलहाल लंदन में हैं और भारत लगातार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।

मई में भगोड़ा कारोबारी माल्या धन शोधन और धोखाधड़ी के मामलों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में अपनी अपील हार गया था। ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में माल्या की अपील खारिज होने के बाद भारत उसके प्रत्यर्पण पर जोर दे रहा है। भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन की शीर्ष अदालत में अपील खारिज होने के पहले अप्रैल में उच्च न्यायालय में भी उसकी अपील खारिज हो गई थी।

भारत ने जून में ब्रिटेन से अनुरोध किया था कि वह माल्या के शरण के आग्रह पर विचार नहीं करे। माल्या मार्च 2016 से ही ब्रिटेन में है और 18 अप्रैल 2017 को स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन पुलिस) द्वारा प्रत्यर्पण वारंट की तामील किए जाने के बाद से वह जमानत पर है।