नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने C-सीरीज के Realme C15 का Holiday एडिशन इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन का डिजाइन Realme C15 से मिलता है। प्रमुख फीचर की बात करें तो Realme C15 के Holiday एडिशन में Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 6,000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन:कंपनी ने Realme C15 Holiday Edition में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 460 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो Realme C15 Holiday एडिशन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर, 2MP का सेंसर मौजूद है। साथ ही फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Realme C15 के Holiday एडिशन में 6,000mAh की जंबो बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह हैंडसेट एंड्रायड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 पर काम करता है।