नई दिल्ली। निसान इंडिया कल यानी 2 दिसंबर पर अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस धांसू कार के सारे फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। टाटा नेक्सॉन, किआ सॉनेट, ह्युंदै वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट और रेनो डस्टर समेत कई अन्य सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने आ रही निसान मैग्नाइट को इंडिया में 6 लाख रुपये से कम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख के आसपास रह सकती है। आइए, जानते हैं कि निसान इंडिया अपनी नई एसयूवी निसान मैग्नाइट को कितने वेरियंट्स में लॉन्च करने वाली है और इनमें क्या-क्या खूबियां होंगी।
वेरियंट्स और संभावित कीमतें?
निसान इंडिया Nissan Magnite को XE, XL, XV और XV Premium जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च करेगी, जिनमें XE बेस वेरियंट है और XV Premium टॉप वेरियंट है। माना जा रहा है कि निसान मैग्नाइट के चारों वेरियंट्स के कुल 10 मॉडल भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जिनकी कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसे बुक करा सकते हैं। इस कार को वाइट, रेड, सिल्वर, ब्राउन,
कैसा है इंजन
Nissan Magnite को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं, जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6,250rpm पर 71bhp की पावर और 3,500rpm पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का दूसरा इंजन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला इंजन 99bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।