भारत में लॉन्च होंगी 3 अफोर्डेबल कारें, 6 लाख रुपये से कम होगी कीमत

0
665

नई दिल्ली। पिछले एक दशक में भारत में एसयूवी सेगमेंट भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में काफी बदलाव देखने को मिला है। यह सेगमेंट अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा पॉप्युलर है। भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस सेगमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि भारत में अभी भी जब कोई पहली कार खरीदता है तो एंट्री लेवल अफोर्डेबल कारों पर ज्यादा विश्वास दिखाता है। यहां हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे जो भारत में लॉन्च होने वाली है और उनकी कीमत 4 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है।

टाटा एचबीएक्स
टाटा मोटर्स जल्द ही HBX कॉन्सेप्ट पर आधारित कार लॉन्च करेगी। यह कार अगले साल यानी 2021 की पहली छमाही में लॉन्च की जा सकती है। टाटा अल्ट्रॉज भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित कार है।

ह्यूंदै AX माइक्रो
ह्यूंदै की यह कार 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। कार कीमत 4.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये तक हो सकती है इस कार की टक्कर टाटा HBX, मारुति इग्निस और एस-प्रेसो से होगी।

न्यू जेनेरेशन मारुति सिलैरियो
इस कार को कंपनी 2021 के अंत में लॉन्च करेगी। यह एक बजट कार के तौर पर लॉन्च की जाएगी जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार की सीधी टक्कर टाटा टिआगो से होने वाली है।