मुंबई। बाजार लगातार सातवें दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में तेजी से बीएसई सेंसेक्स 128.39 अंक ऊपर 42,725.82 और निफ्टी 29.85 अंक ऊपर 12,490.90 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी को बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं। बैंक इंडेक्स में 444 अंकों की बढ़त है। बाजार में मेटल, ऑटो और आईटी शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3% से ऊपर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर भी 2-2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जबकि टेक महिंद्रा का शेयर 4% नीचे कारोबार कर रहा है। इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस और विप्रो के शेयर 2-2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। सुबह बीएसई सेंसेक्स 361.82 अंक ऊपर 42,959.25 पर और निफ्टी 95.35 अंक ऊपर 12,556.40 पर खुला था।
एशियाई बाजारों में बढ़त
मंगलवार को एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 185 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 252 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.12% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
सोमवार को बाजार का हाल
सेंसेक्स 704.37 अंक यानी 1.68% ऊपर 42,597.43 पर और निफ्टी 197.50 अंक यानी 1.61% ऊपर 12,461.05 पर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 42,645.33 पर और निफ्टी 12,474.05 के स्तर पर पहुंचा, जो दोनों इंडेक्स का सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले जनवरी माह में सेंसेक्स ने 42,273.87 और निफ्टी ने 12,430.50 के स्तर पर पहुंचकर इंट्राडे न्यू हाई बनाया था। बाजार में शानदार बढ़त की बड़ी वजह अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडेन की जीत है। इससे अमेरिकी वायदा बाजार और एशियाई बाजारों में भी बढ़त को सहारा मिला। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 165.67 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।