नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने आज चीन में OnePlus 8T के नए Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसकी कीमत 3,999 युआन (करीब 44,459 रुपये) में आएगा। फोन की आज यानी 2 अक्टूबर से ही प्री-बुकिंग की जा सकेगी, जबकि फोन की बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी।
OnePlus 8T का Cyberpunk 2077 एडिशन भारत समेत अन्य देशों में कब उपलब्ध होगा। फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नही उपलब्ध करायी गयी है। गई है। फोन के साथ बैक ग्लास कवर मिलेगा, जिस पर कई सारे विजुअल इफेक्ट होंगे। साथ ही स्मार्टफोन के साथ Cyberpunk 2077 केस और कुछ अन्य जरूरी आइटम मिलेंगे।
क्या है Cyberpunk 2077
Cyberpunk 2077 एक एक्शन वीडियो गेम है जो कि 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस गेम को पहले 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इस गेम को देरी के साथ 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसी गेम पर बेस्ड OnePlus 8T के नए एडिशन को पेश किया गया है। इस Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन में एक लाइव वालपेपर मिलेगा, जिसमें Wu Shi बैंड का logo होगा। नोटिफिकेशन आने पर फोन से निआन कलर लाइट रिफ्लेक्ट होगी।
स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 8T के नए Cyberpunk 2077 एडिशन स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलेगी। इसका रेजोल्यूशन 1080/2400 पिक्सल होगा। वही फोन का रिफ्रेश्ड रेश्यो 120Hz होगा। अगर कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.7 होगा। मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 16 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चचर /2.2 होगा।
इसके अलावा मैक्रो लेंस के तौर पर 5MP का कैमरा मिलेगा जबकि मोनोक्रोम के लिए 2MP का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus 8T का Cyberpunk 2077 एडिशन 4,500mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसे 65W सुपर चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन को Snapdragon 865 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus 8T का Cyberpunk 2077 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड आउट आफ द बॉक्स पर काम करेगा।