सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ रु. घटा

0
648

नई दिल्ली। बीते सप्ताह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में रही भारी गिरावट के कारण टॉप-10 कंपनियों को मार्केट कैप के लिहाज से बड़ा नुकसान हुआ है। पांच कारोबारी दिवस में टॉप-10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,63,510.28 करोड़ रुपए की कमी आई है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को हुआ है। बीते सप्ताह BSE में 1071.43 पॉइंट या 2.63% की गिरावट रही है।

केवल महिंद्रा बैंक को हुआ फायदा
बीते सप्ताह BSE की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से केवल कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बैंक का मार्केट कैप 32,570.94 करोड़ रुपए बढ़कर 3,06,331.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 39,355.06 करोड़ रुपए का नुकसान RIL को हुआ है। इस गिरावट के बाद RIL का मार्केट कैप घटकर 13,89,159.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 28,574.61 करोड़ रुपए घटकर 6,51,518.11 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, इंफोसिस के मार्केट कैप में 26,152.79 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गई है। अब कंपनी का मार्केट कैप घटकर 4,51,753.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

एचडीएफसी के मार्केट कैप में नुकसान
हाउसिंग लोन कंपनी एचडीएफसी के मार्केट कैप में 24,844.93 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,45,287.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 16,858.07 करोड़ रुपए घटकर 4,86,898.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 16,754.64 करोड़ रुपए की कमी के साथ 2,70,736.06 करोड़ रुपए पर हो गया है। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 8,105.15 करोड़ रुपए घटकर 9,99,954.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। HCL टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 2,455.87 करोड़ रुपए की कमी के साथ 2,28,816.24 करोड़ रुपए हो गया है। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 409.16 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,36,552.97 करोड़ रुपए हो गया है।

रिलायंस अभी भी टॉप पर
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अभी भी टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजी का नंबर आता है।