कोटा। एस.आर.पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को हाउस कॉम्पीटिशन के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के चारों हाउस अरावली, हिमालय,नीलगिरी एवं शिवालिक के छात्रों ने हिस्सा लिया।
जूनियर वर्ग के लिए देशभक्ति कविता एवं सीनियर वर्ग के लिए नाटक मंचन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में हिमालय हाउस की वर्तिका सिंह ने प्रथम एवं हिमालय हाउस की ही सानवी कसेरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अरावली हाउस ने प्रथम, नीलगिरी हाउस ने द्वितीय एवं हिमालय हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी छात्रों को प्राचार्या सीमा शर्मा एवं उप प्राचार्या सपना शर्मा ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया एवं संदेश दिया कि हार से कभी हार न मान कर उसे जीत की प्रथम सीढ़ी मानकर स्वीकार करना और आगे बढ़ते जाना।