मुंबई।कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 185.52 अंक ऊपर 40,744.01 पर और निफ्टी 59.10 अंक ऊपर 11,955.55 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में शानदार तेजी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 203 अंकों की बढ़त है।
निफ्टी में टाटा स्टील का शेयर 2% ऊपर कारोबार कर रहा है। सिप्ला और आईओसी के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि गेल और एचसीएल टेक के शेयरों में हल्की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 169.9 अंक ऊपर 40,728.39 पर और निफ्टी 61.45 अंक ऊपर 11,957.90 स्तर पर खुला था।
गुरुवार को बाजार का हाल
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते गुरुवार को बीएसई 148.82 अंक नीचे 40,558.49 पर और निफ्टी 41.20 अंक नीचे 11,896.45 पर बंद हुआ था। बाजार में ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। जबकि मेटल शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली थी। हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए थे। जबकि एनटीपीसी का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा टाटा मोटर्स का शेयर भी 3% ऊपर बंद हुआ था। कल बीएसई पर 2,793 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,424 कंपनियों के शेयरों बढ़त और 1,203 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही थी।
दुनियाभर के बाजारों में रही तेजी
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.54% की बढ़त के साथ 152.84 अंक ऊपर 28,363.70 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक फ्लैट 11,662.90 पर बंद हुआ था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.52% की बढ़त के साथ 3,453.49 के स्तर पर बंद हुआ था।