मजबूत ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 448 अंक उछल कर 40,431.60 पर बंद

0
520

मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेत और दूसरी तिमाही में घरेलू कंपनियों के शानदार नतीजों के चलते कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज सेंसेक्स 448.62 अंक ऊपर 40,431.60 पर और निफ्टी 110.60 अंक ऊपर 11,873.05 पर बंद हुआ। बाजार में बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स 699 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि ऑटो और आईटी शेयरों में बिकवाली रही।

निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। गेल और नेस्ले इंडिया के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की तेजी रही। वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स में बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक के शेयर में भी क्रमश: 8 और 7 फीसदी की तेजी रही। जबकि आयशर मोटर और डिविज लैब के शेयरों में 3-3 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा दिग्गज टीसीएस का शेयर भी 1% नीचे बंद हुआ है। सुबह बीएसई 335.59 अंक ऊपर 40,318.57पर और निफ्टी 116.75 अंक ऊपर 11,879.20 स्तर पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप -5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
आईसीआईसीआई बैंक416.355.11
नेस्ले इंडिया16,128.904.53
गेल87.504.17
एक्सिस बैंक492.054.16
एसबीआई203.954.08

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
डिविज लैब3,106.703.60
आयशर मोटर2,198.303.15
हीरो मोटोकॉर्प3,248.052.94
सिप्ला764.152.33
बजाज ऑटो2,983.202.02

बीएसई पर करीब 52% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159.52 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,817 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,492 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 1,167 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 104 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 62 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 235 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 224 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा