धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज के पास मिला ड्रग्स, NCB ने की पुष्टि

0
611

मुंबई। ड्रग्स मामले में करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन पर भी शिकंजा कसा है। NCB ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी बीच इस केस से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, NCB की मानें तो क्षितिज के पास से कथित तौर पर ‘ड्रग्स मिला’ है और यह भी दावा किया गया कि वो लगातार ‘ड्रग्स खरीदता’ था, हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि इस ड्रग्स का उपयोग कौन करता था।

गौरतलब है कि गिरफ्तार ‘ड्रग्स पैडलर्स’ अनुज केशवानी ने ‘क्षितिज प्रसाद के नाम का’ खुलासा किया था। इससे पहले एनसीबी की टीम ने क्षितिज के घर पर भी छापा मारा था लेकिन क्षितिज अपने घर पर मौजूद नहीं थे।

ऐसे में नोटिस जारी कर उन्हें आज ही पूछताछ के लिए बुलाया गया है, इससे पहले एजेंसी ने अबीगैल पांडे और सनम के घर से भी ‘चरस की बरामदगी’ की है। हालांकि इनके घर से इसकी मात्रा कितनी थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, खबरों के मुताबिक पूछताछ में NCB को अबिगेल पांडे ने कुछ टीवी के नामचीन लोगों का भी ‘खुलासा’ किया है।

साफ है जिस तरह से एनसीबी की जांच में नशे के कारोबार का खुलासा होता जा रहा है उसकी जांच से बड़े बड़े चेहरे बेनकाब हो रहे हैं और अब कयास यही लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ में एनसीबी को और कई और महत्वपूर्ण जानकारियाँ हाथ लगे।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ड्रग्स नेक्सस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के खिलाफ एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं। एजेंसी पिछले दो दिनों से टीवी की मशहूर जोड़ी अबीगेल पांडे और सनम जौहर से ड्रग्स केस में पूछताछ कर रही है और उनके घर छापा भी मार चुकी है जहां से उन्हें चरस मिला।

अब सूत्रों ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को बताया है कि उन दोनों के खिलाफ NCB ने केस दर्ज कर लिया है। मुंबई NCB ने एनडीपीएस की धारा 20 के तहत सनम जौहर और अबीगेल पांडे के खिलाफ ड्रग्स का सेवन करने के लिए मामला दर्ज कर लिया है।