कोटा में नए एयरपोर्ट के लिए सकारात्मक प्रयास हों- व्यापार महासंघ

0
423

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोटा में हवाई सेवा के लिए चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाए जाने के सकारात्मक प्रयासों का स्वागत करते हुए इसे पूर्ण रूप देने के संयुक्त प्रयासों को अंजाम देने की आवश्यकता बताया है ।

जैन एवं माहेश्वरी ने बताया कि कोटा में जो भी विकास के कार्य चल रहे हैं उनको देखते हुए कोटा को पर्यटन के नक्शे पर लाए जाने के लिए बड़े-बड़े विकास के कार्य हो रहे हैं ऐसे में यहां के समुचित व्यापारिक एवं औद्योगिक विकास के लिए हवाई सेवा अति आवश्यक हो गई है बार-बार इस दिशा में प्रयास होते हैं लेकिन परिणाम नहीं आने से कोटा वासियों में घोर निराशा व्याप्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते एक ही क्षेत्र में व्यापारियों का भारी निवेश खतरे में पड़ गया है। इस वजह से कोटा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लोगों पर भारी बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है।

कोटा स्टोन, सीमेन्ट जैसे व्यवसाय प्रतिस्पर्धा के चलते समाप्त हो रहे हैं। आज कोटा के चहुंमुखी विकास के लिए कोटा में हवाई सेवा एवं नये हवाई अड्डे की स्थापना आवश्यक है। केंद्र और राज्य सरकार में कोटा का सशक्त प्रतिनिधित्व होने से सभी कोटा वासी आशावान हैं।