करण जौहर की ‘ड्रग पार्टी’ का वीडियो NCB ने फॉरेंसिक लैब भेजा

0
537

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग ऐंगल की जांच कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हाल ही में अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह स‍िरसा ने एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना से मुलाकात की। उन्होंने ड्रग्स पार्टी को लेकर करण जौहर और बी-टाउन के कई बड़े लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब करण जौहर की पार्टी का वीडियो फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में करण जौहर के मुंबई में घर पर हुई कथित ड्रग पार्टी के वीडियो को एनसीबी ने फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। एफएसएल अब वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि करेगा। बता दें कि मनजिंदर सिंह स‍िरसा ने एनसीबी चीफ को कुछ सबूत भी सौंपे थे, जिसके मुताबिक करण जौहर के घर पर ड्रग पार्टी हुई है। उन्होंने कहा था कि शाहिद कपूर ‘उड़ता पंजाब’ में पूरी दुनिया के सामने सिख युवाओं को नशेड़ी बताते हैं। लेकिन सच्चाई उड़ता बॉलिवुड है।

पिछले साल वायरल हुआ था वीडियो
बताते चलें कि पिछले साल सोशल मीडिया पर एक पार्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर सहित कई सितारे नजर आ रहे थे। इस वीडियो को देखकर कहा गया कि इस पार्टी में बॉलिवुड सेलेब्स ड्रग्स की पार्टी कर रहे हैं और सभी नशे में है।