मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत केस में ड्रग ऐंगल पर काफी ऐक्टिव होकर जांच कर रहा है। सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलंट मैनेजर जया साहा को मंगलवार को समन किया गया था। हालांकि उनको वापस भेज दिया गया है और जांच रोक दी गई है। दरअसल SIT टीम के एक मेंबर कोरोना हो जाने की वजह से यह कदम उठाना पड़ा।
NCB के डेप्यूटी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया, SIT टीम के एक सदस्य को कोरोना हो गया है। हमें अभी ऐंटीजन रिपोर्ट मिली। इसके चलते दूसरे मेंबर्स का टेस्ट भी करना होगा और प्रोटोकॉल फॉलो किया जाएगा। इसी वजह से हमने श्रुति मोदी को वापस भेज दिया है।
रिपोर्ट्स हैं कि NCB अब इस मामले में डोजियर तैयार कर रही है। डोजियर का मतलब है सबूतों और कागजों का पूरा कच्चा चिट्ठा। रिया ने जो नाम लिए हैं उनके खिलाफ सबूत इकट्ठे करके पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस पूरे मामले में बड़े ऐक्शन प्लान पर कभी भी मीटिंग हो सकती है। हालांकि, NCB की तरफ से नामों का खुलासा ऑफिशियली नहीं किया गया है और सिमोन, सारा या राकुलप्रीत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।