नई दिल्ली। कच्चे तेल के बाजार (Crude Market) में सुस्ती ही छाई है। इसका असर घरेलू बाजार (Domestic Market) पर भी दिख रहा है। आज, गुरुवार को, सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने पेट्रोल और डीजल, दोनों ईंधनों की कीमत में कमी की। दिल्ली में डीजल 11 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर डीजल 73.05 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर घट कर 81.99 रुपये हुआ है।
अगस्त के दूसरे पखवाड़े में 1.65 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह एक सितंबर तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हो गया है। हालांकि अभी छह दिनों से पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
पिछले जुलाई में सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अब तीन सितंबर से तीन किस्तों में डीजल प्रति लीटर 40 पैसे सस्ता हुआ है।
आज पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये /लीटर | डीजल रुपये /लीटर |
दिल्ली | 81.99 | 73.05 |
मुंबई | 88.64 | 79.57 |
चेन्नई | 84.96 | 78.38 |
कोलकाता | 83.49 | 76.55 |
नोएडा | 82.29 | 73.36 |