MCX पर सोना 232 रुपए सस्ता, चांदी 546 रुपए टूटी

0
651

नई दिल्ली। बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 232 रुपए गिरकर 51,121 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 546 रुपए गिरकर 67,948 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 232 रुपए या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,121 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,739 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 316 रुपए या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,277 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 5,817 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.22 % की गिरावट के साथ 1,938.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 546 रुपए या 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,948 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,739 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.34% की गिरावट के साथ 26.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

मंगलवार को रहा थी उतार-चढ़ाव मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 95 रुपए या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,970 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 13,501 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 32 रुपए या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,212 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 5,422 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

इधर, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 57 रुपए या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68,328 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 16,160 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

हाजिर में दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़े
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना (Gold Price Today) 251 रुपये की तेजी के साथ 52,149 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Rate Today in india) पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोना (Gold Rate) 51,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी (Silver Price Today) भी 261 रुपये बढ़कर 69,211 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 68,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,931.60 डॉलर प्रति औंस और 26.70 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बने रहे।