गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 64.53 और निफ्टी 17.10 अंक लुढ़का

0
1003

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखी गई। मंगलवार को सेंसेक्स में 64.53 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट देखी गई, जिसके बाद यह 38352.70 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखी गई। निफ्टी 17.10 अंक या 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 11337.90 अंकों पर खुला। 599 शेयर्स में बढ़त देखी गई, 393 शेयर्स में गिरावट और 51 शेयर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इससे पहले, सोमवार को सेंसेक्स 60.05 अंक चढ़कर 38,417.23 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 21.20 अंक की बढ़त के साथ 11,355.05 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती कारोबार में 101.60 अंक या 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 38,255.58 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.80 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 11,308.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत के नुकसान में चल रहा था। बजाज ऑटो, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में थे।