सेंसेक्स 60 अंक के मामूली सुधार के साथ 38,417 पर बंद

0
662

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 60 अंक ऊपर 38,417.23 पर और निफ्टी 40 अंक बढ़त के साथ 11,373.80 पर बंद हुआ। आज बाजार में चुनिंदा ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट रहा। सुबह से बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा था, लेकिन दोपहर तक बाजार मे खरीदारी लौटी और दरे निशान में बंद हुआ। इससे पहले सुबह बीएसई 72 अंकों की गिरावट के साथ 38,284 पर और निफ्टी 11,400 स्तर के नीचे खुला था।

बैंकिंग सेक्टर में बंधन बैंक और फेडरल बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा में 1-1 फीसदी की बढ़त रही। बैंकिंग इंडेक्स 29 अंकों की गिरकर 23,983 पर बंद हुआ। ऑटो स्टॉक्स में दोपहर के बाद बिकवाली बढ़ी, जिसमें सबसे ज्यादा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 4 फीसदी की गिरावट रही। वहीं बढ़त में बॉश लिमिटेड का शेयर सबसे ऊपर रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 633.76 अंक नीचे 38,357.18 पर और निफ्टी 170.20 अंक गिरावट के साथ 11,357.25 पर बंद हुआ था।