कोटा में डीजल 14 पैसे घटकर 81.92 रुपये रहा

0
417

कोटा अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) अभी तक कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप से निकल नहीं पाया है। इसलिए कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में सुस्ती ही चल रही है। सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज फिर डीजल 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 82.08 रुपये पर टिका रहा जबकि डीजल 73.40 रुपये से घट कर 73.27 रुपये पर आ गया। कोटा में आज डीजल के भाव 14 पैसे घटकर 81.92 रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि पेट्रोल 88.88 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

बीते 17 दिनों में 1.78 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले पखवाड़े की शुरूआत में ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई , वह परसों तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.78 पैसे महंगा हो गया है। हालांकि अभी तीन दिनों से पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

पिछले महीने सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा
बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अब तीन सिंतबर से दो किस्तों में डीजल 29 पैसे सस्ता हुआ है।

आज पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली82.0873.27
मुंबई88.7379.81
चेन्नई85.0478.58
कोलकाता83.5776.77
कोटा88.8881.92