सुशांत की कोई इंश्‍योरेंस पॉलिसी नहीं थी, लगाए जा रहे झूठे आरोप : व‍िकास स‍िंह

0
482

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के वकील विकास सिंह ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने केस से जुड़े तमाम पहलुओं पर बात की और मीडिया से गुजारिश की कि सुशांत के परिवार को जनता के बीच गलत तरीके से ना पेश किया जाए। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग परिवार पर पूरी तरह से झूठे आरोप लगा रहे हैं।

सिंह ने कहा, ‘सुशांत के केस और उनकी फैमिली के बारे में कुछ चैनल्‍स कैंपेन चला रहे हैं और गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मुझे लगता है कि इन चीजों पर परिवार का पक्ष सामने आना चाहिए। ऐसी खबरें आईं कि सुशांत Anxiety के लिए दवाइयां लेते थे और इस बारे में परिवार को जानकारी थी, फिर भी उन्‍होंने उन्‍हें नहीं रोका। इस बात में पूरी तरह से सच्‍चाई नहीं है।’

2019 तक ठीक थी सुशांत की मानसिक स्थिति
सिंह ने आगे कहा, ‘सुशांत के पिता ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें साफ लिखा है कि सुशांत की मानसिक स्थिति 2019 तक बिल्‍कुल ठीक थी। जो प्रिस्‍क्रिप्‍शन फैमिली के साथ शेयर किया गया था, उसमें किसी बड़ी बीमारी का जिक्र नहीं था। जब 8 जून को सुशांत बहुत घबराए थे तो उन्‍होंने बहन को फोन किया जो शुरू से उनके साथ थीं।’ वहीं, मामले में सामने आईं ड्रग चैट्स के सवाल पर सिंह ने कहा कि सुशांत की फैमिली की एफआईआर का ड्रग ऐंगल से कोई लेना देना नहीं है और न ही वे इस पर जोर दे रहे हैं।

आरोपी को बचाने की कोशिश
विकास सिंह ने कहा, ‘कुछ चैनल्‍स बता रहे हैं कि सुशांत की लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी थी और चूंकि सुइसाइड होने के कारण उनकी फैमिली को पैसा नहीं मिलता, ऐसे में केस को मर्डर का रूप दे दिया गया। मैं साफ करना चाहता हूं कि सुशांत की कोई लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी नहीं थी। यह आरोपी को बचाने का सिर्फ एक तरीका है।’

परिवार को है मर्डर का शक
सिंह के मुताबिक, ‘परिवार को भी शक है कि यह मर्डर हो सकता है। हमें उम्‍मीद है कि सीबीआई सच का पता लगाएगी। परिवार को इंतजार है कि सुशांत के साथ न्‍याय होगा। हमें सीबीआई, ईडी, एनसीबी जैसी सभी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। मैं मीडिया से यही गुजारिश करूंगा कि एविडेंस को कम से कम डिस्‍कस करें और सिर्फ केस से जुड़ी सार्थक चर्चा करें।’

परिवार की सहमति के बगैर नहीं बन सकती फिल्‍म
के के सिंह के वकील ने आगे बताया, ‘सुशांत के पिता और बहनों ने निर्णय लिया है कि सुशांत पर कोई भी फिल्‍म या सीरियल परिवार की सहमति के बगैर नहीं बन सकता है। अगर सहमति नहीं ली जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ जरूरी ऐक्‍शन लिया जाएगा।’

बहनों पर लग रहे आरोपों का जवाब
वहीं, सुशांत की बहनों पर लग रहे आरोपों और रिया के साथ उनके संबंधों पर भी विकास सिंह ने जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि सुशांत की बहनें खुद्दार हैं। एक बार बहनों को सुशांत से मिलने आना था तो उनका टिकट सुशांत ने ही कराया था। रिया इस चीज से खुश नहीं थी। जब यह बात सुशांत की बहनों को पता चली तो उन्‍होंने सुशांत का कराया टिकट कैंसल कर दिया और खुद से टिकट कराकर वे सुशांत से मिलने आईं।’