निवेशकों की बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 839 अंक फिसल कर 38,628 पर बंद

0
710

मुंबई। भारत-चीन सीमा पर फिर झड़प की खबरों के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर बंद हुआ। जबकि पिछले छह कारोबारी दिनों से शेयर बाजार बढ़त पर बंद हो रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निवेशकों की बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 839.02 अंक नीचे 38628.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.62 फीसदी नीचे 305.15 अंकों की गिरावट के साथ 11342.45 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज सुबह सेंसेक्स हालांकि 480 अंक बढ़कर खुला लेकिन पहले ही मिनट में 40 हजार के अंक को पार कर गया। इसमें 500 अंकों की बढ़त देखी गई। उधर नेशनल स्टॉक एक्सेंचज का निफ्टी भी 105 अंक ऊपर 11,753 अंक पर कारोबार कर रहा था, लेकिन लद्दाख से आ रही खबरों के कारण बाजार में भारी बिकवाली के चलते 11,400 से भी नीचे कारोबार कर रहा है। सुबह मार्केट कैपिटलाइजेशन 159.50 लाख करोड़ का था, लेकिन दोपहर में बाजार में जोरदार बिकवाली के कारण करीब 5.72 लाख करोड़ घटकर 153.78 लाख करोड़ हो गया है।

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीLTPबढ़त (%)
सन फार्मा514.907.35
एसबीआई211.555.92
जी एंटरटेनमेंट202.055.52
सिप्ला707.655.47
बजाज फिनसर्व6,191.255.41

बीएसई पर करीब 77 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 158 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 3,015 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 536 कंपनियों के शेयर बढ़त में 2,329 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 122 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 50 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 240 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 528 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा