दिल्ली बाजार/ कमजोर मांग से मूंगफली, सोयाबीन तेल में गिरावट

0
523

नयी दिल्ली। स्थानीय मांग कमजोर होने तथा मंडी में कम भाव बोले जाने से तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को मूंगफली और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई जबकि मांग न होने के बीच बेपरता कारोबार के कारण पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट हुई। बाजार सूत्रों का कहना है कि देश में सस्ते आयात के बढ़ने के कारण देशी तेलों की मांग कमजोर है क्योंकि देशी तेलों की लागत महंगी होने से इनके भाव अधिक हैं।

उन्होंने कहा कि विदेशों में पाम एवं पामोलीन का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। भारी स्टॉक के बीच इसके वैश्विक मांग में कमी आई है जिसकी वजह से मलेशिया एक्सचेंज में मंगलवार को लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई। मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के बीच स्थानीय कमजोर मांग होने से पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई। थोक तेल-तिलहन बाजार के बंद भाव मंगलवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,175- 5,225 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,640- 4,690 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,080 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,775- 1,835 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,605 – 1,745 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,715 – 1,835 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,240 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,000 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,200 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,430 से 7,480 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,350 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,940 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,140 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,655- 3,680 लूज में 3,390 — 3,455 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।