सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच CBI को मिली, कंगना रनौत का आया रिऐक्शन

0
451

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। यह खबर मिलते ही सुशांत के परिवार से लेकर चाहनेवालों तक में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग अपने रिऐक्शंस दे रहे हैं। इस बीच कंगना रनौत की तरफ से भी ट्वीट आया है। उन्होंने इसे मानवता की जीत बताया है।

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कौन करेगा, इसको लेकर आज (19 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। 35 पन्ने के फैसले में कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच ठीक से नहीं की है। बिहार सरकार को यह मामला सीबीआई को रेफर करने का पूरा अधिकार है। इस पर कंगना रनौत ने ट्वीट किया। कंगना ने लिखा, मनावता की जीत हुई, हर एक SSR योद्धा को बधाइयां। मुझे पहली बार कलेक्टिव कॉन्शसनेस की इतनी मजबूत ताकत महसूस हुई।

सुशांत की बहन ने भी किए ट्वीट्स
वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट करके खुशी जताई। उन्होंने ईश्वर और सुशांत के फैन्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा है कि सच की तरफ यह पहला कदम है।